70 बालिकाओं को लगाया गया एचपीवी टीका का प्रथम डोज

बड़हरा कोठी

By Abhishek Bhaskar | August 3, 2025 6:50 PM

बड़हरा कोठी. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में 09 से 14 वर्ष की बालिकाओं को भविष्य में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले में 09 से 14 आयु वर्ग की बालिकाओं को कैम्प आयोजित करते हुए गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) का टीका लगाया जा रहा है. रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बड़हरा कोठी में 70 बालिकाओं को प्रथम डोज दिया गया. चिकित्सकों,एएनएम और फार्मासिस्ट की उपस्थिति में 09 वर्ष से 14 वर्ष की कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में 70 बालिकाओं को एचपीवी टीका का प्रथम डोज लगाया गया. बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण के दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापक मंजूर आलम, शिक्षिका पिंकी कुमारी, प्रखंड समुदायिक उत्पेरक रंंजीत कुमार, एएनएम डाटाअपरेटर आशिष कुमार, छोटू कुमार एएनएम संजू कुमारी, रीना कुमारी, पुजा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी और लाभार्थी बालिकाओं के परिजन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है