सिमलिया गांव में आग से 12 परिवारों के घर जले, 10 लाख का नुकसान
10 लाख का नुकसान
प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के डहुआबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 01 सिमलिया गांव में मंगलवार की दोपहर हुई आगलगी की घटना में एक दर्जन परिवारों के घर जलकर राख हो गए तथा इसमें लाखों की संपति स्वाहा हो गई है. अग्निपीड़ितों के अनुसार दोपहर के समय घर के सभी लोग घर पर नहीं थे. सभी खेत खलिहानों पर काम कर रहे थे.अचानक गांव में आग की लपटें देख भाग कर आये तो देखा उनका घर धू धूकर जल रहा था और देखते ही देखते बारह परिवारों के घर राख की ढेर में तब्दील हो गये. इस अगलगी की घटना में घर में रखे सभी सामान समेत दस लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. अमौर थाना से आये दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.अग्निपीड़ितों में नरेन्द्र यादव, विष्णु यादव, विकास यादव, वरुण यादव, नीरज यादव, दयालाल यादव, पुशो देवी, विमला देवी, सोनी कुमारी, मानती देवी, मुकेश यादव, अनीता देवी मुख्यरूप से शामिल हैंं. घटना की सूचना देते हुए पंचायत समिति सदस्य सहरोज आलम ने अग्निपीड़ित परिवारों को आपदा अनुदान से लाभान्वित करने की मांग अमौर अंचल प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
