हादसे में पिता की जान गई, बेटे की हालत बिगड़ी
बैसा/अमौर
बैसा/अमौर. थानाक्षेत्र के 99 स्टेट हाइवे पर पलसा चौक के निर्माणाधीन पंचायत भवन के पास अज्ञात वाहन की जोरदार ठोकर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक खरदुशन झा उर्फ उमाकांत झा 45 वर्ष की पहचान अमौर थाना क्षेत्र के नितेन्दर गांव वार्ड नं 5 निवासी स्व कुलानन्द झा के पुत्र के रूप में हुई. घटना की सूचना पर अमौर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और खरदुशन झा को अचेत अवस्था में अमौर रेफरल अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा. इधर, घटना की खबर सुनते ही परिजनों से लेकर गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. इस सदमे में मृतक के छोटे पुत्र भी अचेत हो गया. परिजनों द्वारा आननफानन में अमौर रेफरल में भर्ती कराया गया जिसका इलाज चल रहा है . मृतक खरदुशन झा पुरोहित थे. उनके दो पुत्री एवं एक छोटे पुत्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
