खिरहरी टोला में कार्तिक-गणेश मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था
केनगर प्रखंड
हरदा. केनगर प्रखंड के गंगेली पंचायत में भगवान कुमार कार्तिकेय एवं बाबा गणेशजी मंदिर खिरहरी टोला में पूजनोत्सव के साथ मेला शुभारंभ हो गया. यहां हर वर्ष 16 नवंबर को प्रतिमा स्थापित कर पूजन के साथ धूमधाम से मेला लगाया जाता है. यहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सुख,समृद्धि, स्वस्थ्य की मन्नतें हेतु श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी है. मेला आयोजक समस्त खिरहरी परिवार ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 नवंबर को प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजनोत्सव मेला लगाया जाता है. यह मेला हरदा हाट में अवस्थित मंदिर में आजादी से पूर्व से आयोजन होता रहा है. अपने गांव में 1971 से खिरहरी टोला स्थित मंदिर में पूजन की शुरुआत हुई थी. मेला में भक्ति जागरण सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भव्य व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
