बड़हरी सूर्य मेला समिति ने करायी दंगल प्रतियोगिता

बीकोठी

By Abhishek Bhaskar | October 28, 2025 7:07 PM

बीकोठी. सूर्य मेला समिति बड़हरी की ओर से बड़हरी छठ पोखर पर मेला में प्रो. अशोक झा की पहल पर राजेश्वर झा मेमोरियल दंगल महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता करायी गयी. पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, कटिहार और यूपी के नामीगिरामी पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी. प्रो. अशोक झा ने बताया कि चैंपियन पहलवान को चैंपियन शील्ड दिया जायेगा. सूर्य मेला समिति के तहत पहलवानों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर बासुदेवपुर पंचायत के मुखिया शेखर गुप्ता उर्फ संजय साह, बड़हरा पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव रंजन यादव, सूर्य मेला समिति के अध्यक्ष महंथी राम,सचिव दिलीप भगत, कोषाध्यक्ष चिन्टू यादव, हिरालाल यादव, गंगा धर मंडल, रंजीत यादव,अनिल पासवान, भगवानचंद्र दास, सुमन कुमार, विकास जायसवाल रोशन भगत सहित सूूर्य मेला समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है