बिठैली धनपत में छठ पूजा मेला समिति ने कराया सांस्कृतिक कार्यक्रम
बीकोठी
बीकोठी. प्रखंड के बिठैली धनपत में छठ पूजा मेला समिति के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय भव्य मेला का उद्घाटन छठ पूजा मेला समिति के अध्यक्ष नीतीश झा ने फीता काटकर किया. अध्यक्ष नीतीश झा ने कहा कि बिठैली स्थित छठ माता मंदिर का इतिहास गौरवशाली रहा है. उद्घाटन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक एस कुमार, आरोही झा, तान्या राज सहित अन्य कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. दर्शक देर रात तक संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों का आनंद उठाते रहे. कार्यक्रम का संचालन मनमीत मिश्रा ने किया, जबकि मेला में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्वयंसेवक पूरी तरह मुस्तैद दिखे. मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफलता में समिति के उपाध्यक्ष वकील मंडल, सचिव सूर्य कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष घनश्याम कुमार के साथ-साथ सदस्यों बिंदेश्वरी मंडल, देव पासवान, आशीष झा, अमन राज, चंदन मिश्रा, गुलशन मंडल, मनोज मंडल, खिखर मंडल, रामानंद मंडल, कौशल झा, उमेश मंडल, फुलेश्वर मंडल, निरंजन कुमार मंडल, श्याम मंडल, अजित कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
