कार्यपालक पदाधिकारी ने की पीएम शहरी आवास योजना की जांच

धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | December 2, 2025 5:28 PM

धमदाहा. नगर पंचायत मीरगंज की कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 की जांच की. वैसे लाभुक जिसे पहली किस्त दी गयी, उस योजना की जांच की. इसमें लाभुक के द्वारा काम शुरू नही किया गया था . इसके बाद कार्यपालक दीपा कुमारी ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द पक्के मकान का कार्य शुरू करेे. एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. एक सप्ताह में कार्य शुरू नहीं करने पर नगर पंचायत मीरगंज कार्यलय के द्वारा नोटिस दिया जायेगा. जो लाभुक फाउंडेशन तक काम किये हैं उन्हें लिंटर्न का काम करने का निर्देश दिया. लिंटर्न तक काम करने के बाद ही अगली किस्त पेमेंट किया जायेगा . मौके पर सफाई निरीक्षक राहुल आलम, सिद्धार्थ कुमार, रंजन कुमार, सौरभ कुमार, आशीष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है