धमदाहा अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक व प्रबंधक पर गिरी गाज

मंत्री लेशी सिंह के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक

By Abhishek Bhaskar | December 5, 2025 6:36 PM

– मंत्री लेशी सिंह के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक – उपाधीक्षक के दायित्व से सिविल सर्जन ने किया मुक्त, प्रबंधक को भेजा रूपौली पूर्णिया. बीते 28 नवंबर को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री लेशी सिंह ने व्यापक कमियां पायी थीं और अस्पताल के प्रभारी भी ड्यूटी से नदारद थे. ऐसे में मंत्री लेशी सिंह ने कमिश्नर को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए दोषी अफसरों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी. इसी आलोक में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनोजिया ने अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा के प्रभारी उपाधीक्षक डा. मनोज कुमार को उपाधीक्षक के दायित्व से मुक्त कर दिया है. वहीं अस्पताल प्रबंधक विकल कुमार को रेफरल अस्पताल, रूपौली में कार्य करने हेतु विरमित कर दिया गया. इस संबंध में सिविल सर्जन के ज्ञापांक 3899 दिनांक 4.12.2025 के अनुसार, 28.11.2025 के अपराह्न में मंत्री लेशी सिंह ने औचक निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की कार्य व्यवस्था से असंतुष्टि जाहिर की. मंत्री लेशी सिंह के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, धमदाहा के ज्ञापांक 3546 दिनांक 29.11.2025 के द्वारा अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था एवं कार्य के प्रति लापरवाही के संबंध में सूचित किया गया. डा. मनोज कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा से अधोहस्ताक्षरी के ज्ञापांक 3888 दिनांक 03.12.2025 के द्वारा भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है. परंतु पूर्व में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पत्रांक 2297 दिनांक 14.10.2024 एवं पत्रांक 1383 दिनांक 24.04.2025 के द्वारा कार्य में सुधार करने की चेतावनी दी गई थी. परंतु कार्य-कलाप में कोई सुधार नहीं हुआ. इस लापरवाही से अधोहस्ताक्षरी को वरीय पदाधिकारी के आक्रोश का कोपभाजन बनना पड़ा. उक्त सभी बातों के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से प्रभारी उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, धमदाहा के पद से मुक्त किया जाता है . डाॅ नेहा को मिली अनुमंडल अस्पताल की कमान डाॅ नेहा भारती, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, गुलाबदास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बीकोठी, पूर्णिया को अपने कार्य के अतिरिक्त बिहार कोषागार संहिता के नियम 84 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, धमदाहा का भी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की शक्ति प्रायोजित करते प्रभारी उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, धमदाहा के रूप में पदनामित किया जाता है .आदेश किया जाता है कि तत्काल प्रभाव से प्रभार लेकर अपना कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. सलीमा खातून को बनाया गया अस्पताल प्रबंधक वहीं ज्ञापांक 3898 दिनांक 04.12. 2025 के अनुसार, विकल कुमार, अस्पताल प्रबंधक, अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा पर कार्रवाई की गयी है. इसके अनुसार मंत्री लेशी सिंह द्वारा दिनांक 28.11.2025 को औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की कार्यव्यवस्था असंतोषजनक पायी गयी. विकल कुमार, अस्पताल प्रबंधक, अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा का अपने कार्य के प्रति लापरवाही स्पष्ट प्रतीत होता है. इस लापरवाही एवं मनमाने कार्य के कारण अधोहस्ताक्षरी को उच्चाधिकारी के समक्ष संशयात्मक स्थिति का सामना करना पड़ता है. इसलिए तत्काल प्रभाव से अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा के सभी प्रभार से मुक्त करते हुए रेफरल अस्पताल, रूपौली में कार्य करने हेतु विरमित किया जाता है.इस स्थान पर कार्य संचालित करने हेतु सलीमा खातून, अस्पताल प्रबंधक, रेफरल अस्पताल, रूपौली को अनुमंलीय अस्पताल, धमदाहा में कार्य करने हेतु अधिकृत किया जाता है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. मंत्री को सात डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले थे बीते 28 नवंबर को मंत्री लेशी सिंह के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. मनोज कुमार तीन दिनों से अनुपस्थित पाए गए. मौके पर सात डॉक्टर समेत कुल 12 स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले .यही नहीं अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बावजूद इंस्टॉल नहीं किया गया था. अव्यवस्था का यह नजारा देख मंत्री लेशी सिंह की नाराजगी खुलकर सामने आ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है