पूर्णिया कॉलेज में अब हरेक विभाग को होगी अपनी लाइब्रेरी

नयी प्रधानाचार्य का आगामी विकास के रोडमैप पर जोर

By Abhishek Bhaskar | August 20, 2025 6:25 PM

– नयी प्रधानाचार्य का आगामी विकास के रोडमैप पर जोर – वर्तमान विशाल लाइब्रेरी बन जायेगी कॉलेज की सेंट्रल लाइब्रेरी पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में आनेवाले वक्त में हरेक विभाग के पास अपनी लाइब्रेरी होगी. इस लाइब्रेरी का आकार छोटा होगा पर छात्रहित में इसे बहुपयोगी बनाया जायेगा. इसके साथ ही वर्तमान विशाल लाइब्रेरी कॉलेज की सेंट्रल लाइब्रेरी बन जायेगी. नयी प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह की ओर से पूर्णिया कॉलेज के आगामी विकास का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में सबसे पहले लाइब्रेरी से छात्र-छात्राओं को जोड़ने की योजना है. जब विभाग में लाइब्रेरी होगी तो विभागाध्यक्ष और शिक्षकों को भी छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी से जोड़ने में सुविधा हो जायेगी. एक बार छोटी लाइब्रेरी की आदत छात्र-छात्राओं को लग जायेगी तो वे जरूरत के हिसाब से स्वत: सेंट्रल लाइब्रेरी की ओर प्रवृत होंगे. इस संबंध में प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह ने बताया कि कॉलेज में मौजूद संसाधन और छात्र-छात्राओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कॉलेज के विकास की रूपरेखा तय की जायेगी. हरेक विभाग के पास छोटी लाइब्रेरी के लिए पहल की जायेगी. इसकी मदद से शैक्षणिक समृद्धि लाने का प्रयास किया जायेगा. वर्ष 2017 व वर्ष 2023 में नैक से मिला बी ग्रेड वर्ष 2017 व वर्ष 2023 में पूर्णिया कॉलेज को नैक ने प्रथम व दूसरे चरण में बी ग्रेडिंग प्रदान की. पूर्णिया विवि के अधीन यह एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय है जिसने लगातार दो चरणों में नैक की ग्रेडिंग हासिल की है. दूसरे चरण में नैक की पीयर टीम ने पूर्णिया कॉलेज को शोध की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने का लक्ष्य प्रदान किया है. डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने की क्षमता वर्ष 2023 में एक कार्यक्रम में पूर्णिया विवि के तत्कालीन कुलपति प्रो राजनाथ यादव ने कहा था कि अगर पूर्णिया कॉलेज अपने संसाधनों का योजनाबद्ध तरीके से इस्तेमाल करे तो यह डीम्ड यूनिवर्सिटी की हैसियत पा सकता है. वर्तमान में नयी शिक्षा नीति भी ऐसा करने करने का मौका देती है. —————— खास बातें – कोसी-सीमांचल में उच्च शिक्षा का अहम केंद्र – यूजी, पीजी एवं वोकेशनल में करीब 10 हजार विद्यार्थी नामांकित – अत्याधुनिक जिम व खेलकूद की पूरी व्यवस्था – एनसीसी व एनएसएस की नियमित गतिविधि – इग्नू समेत दूरस्थ शिक्षा के तीन अध्ययन केंद्र —————— फोटो. 20 पूर्णिया परिचय- 5- पूर्णिया कॉलेज परिचय- 6- प्रो. सावित्री सिंह, प्रधानाचार्य, पूर्णिया कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है