कभी भी हो धराशायी सकता है क्षतिग्रस्त गुंबज
विधायक शंकर सिंह ने जीर्णोद्धार का किया आग्रह
विधायक शंकर सिंह ने जीर्णोद्धार का किया आग्रह पूर्णिया. रूपौली प्रखंड के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकटा गांव स्थित शिवमंदिर पर पिछले तीन अगस्त को हुए वज्रपात से क्षतिग्रस्त गुंबज के गिरने की संभावना है.इसको लेकर विधायक शंकर सिंह ने आपदा मंत्री, मुख्य सचिव एवं जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से क्षतिग्रस्त गुंबज का जीर्णोद्धार का आग्रह किया है. उन्होंने पत्र लिखा है कि 3 अगस्त को भीषण बारिश के बीच इस शिवालय पर वज्रपात हो गया था. उस वक्त शिवालय के प्रांगण में शिवचर्चा हो रही थी. इसमें दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे, परंतु सभी सुरक्षित बच गए. यहां हमेशा आध्यात्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं. वज्रपात से गुंबज दो भागों में विभक्त हो गया है तथा यह कभी भी धाराशायी हो सकता है. यह मंदिर गांव की आवादी के बीच है और यह लगभग पचीस साल पहले से निर्मित है तथा लगभग 120 फीट ऊंचा है. अगर यह अचानक गिरता है, तब काफी संख्या में लोग हताहत हो सकते हैं इसलिए उन्होंने आग्रह किया है कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराना जरूरी है, ताकि ससमय यहां के लोगों की जान-माल की सुरक्षा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
