बीते 75 वर्षों में संविधान की वजह से ही देश ने की काफी तरक्की : महापौर
संविधान अंगीकार दिवस पर नगर निगम में कार्यक्रम आयोजित
संविधान अंगीकार दिवस पर नगर निगम में कार्यक्रम आयोजित पूर्णिया. संविधान अंगीकार के 75 वर्ष पूर्ण होने पर नगर निगम सभागार में बुधवार को महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में संविधान अंगीकार दिवस मनाया गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में संविधान अंगीकार के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ थीम पर संविधान दिवस मनाया गया. सभी ने संविधान को पढ़ते हुए इसका पालन करने की शपथ भी ली. इस अभियान के तहत नगर निगम द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिस पर महापौर सहित नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने हस्ताक्षर किया. महापौर विभा कुमारी ने संविधान अंगीकार के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हर वर्ष हम 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाते हैं और आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है कि आज के दिन ही डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को हमारे देश ने अपनाया था, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. निश्चित रूप से हमारा संविधान न केवल नियम-कायदे की किताब है बल्कि यह हमारा स्वाभिमान भी है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का आधार हमारा संविधान है. बीते 75 वर्षों में इसी संविधान की बदौलत हमने विश्व में अपनी पहचान स्थापित किया है और कल हम विश्वगुरु भी कहलाएंगे, यह भी तय है. श्रीमती कुमारी ने कहा कि हमारा संविधान बताता है कि भारत के हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य समान है. यहां जाति, धर्म, वर्ण और वर्ग के आधार पर भेदभाव प्रतिबंधित है. यह संविधान ही है कि देश की 140 करोड़ जनता जो अलग-अलग जाति, धर्म और भाषा से जुड़े है उन्हें एकसूत्र में बांधे हुए हैं. देश के संविधान की खूबसूरती और इसका निचोड़ आप जब प्रस्तावना पढ़ेंगे तो समझ में आएगा. हमारा संविधान धर्म निरपेक्षता और लोकतांत्रिक व्यवस्था की बात करता है. राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने की बात करता है. यही वजह है कि भारत के संविधान को सबसे खूबसूरत संविधान माना जाता है. कहा कि बीते 75 वर्षों में संविधान की वजह से ही देश ने काफी तरक्की की है. संविधान ने अवसर की समानता दिया तब ही मैं घर की दहलीज से निकलकर आज मेयर बन सकी हूं. आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कमतर नहीं है तो यह संविंधान की ही देन है लेकिन, ध्यान रहे इस संविंधान को अक्षुण्य भी रखना है क्योंकि जिस दिन संविंधान हाशिये पर जाएगा, हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था चरमरा जाएगी इसलिए आज के दिन यह भी शपथ लेने की जरूरत है कि हम सब देश की एकता और अखंडता को मजबूत करेंगे और संवैधानिक मूल्यों को बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त कुमार मंगलम, उप महापौर पल्लवी गुप्ता सहित नगर निगम के सभी पदाधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
