पूर्णिया महिला महाविद्यालय की छात्राओं से गौरवशाली परंपरा कायम : प्रो अनंत

पूर्णिया महिला महाविद्यालय

By Abhishek Bhaskar | August 28, 2025 6:38 PM

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में राजनीति विभाग ने गुरुवार को 2022 -2025 बैच का फेयरवेल सह 2024-28 एवं 2025-29 के लिए फ्रेशर वेलकम किया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आपका अर्जित ज्ञान आपको नयी मंजिल दिलाएगा. महिला महाविद्यालय का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां की छात्राएं ऊंचे-ऊंचे पदों को सुशोभित की हैं. शासन- प्रशासन हर विधा में यहां की छात्राओं ने परचम लहराया है . राजनीति विभागाध्यक्ष प्रो. कुमार गौरव ने अपने विभाग के बारे में सभी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अपने सीनियर से सीखे एवं पढ़ाई के प्रति समर्पित बनें. कार्यक्रम में प्रो. मीना कुमारी रजक,डॉ. नीतू कुमारी,डॉ मनीषा, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. रूचि गौड़, डॉ कुमारी अनामिका, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव,डॉ सरिता कुमारी,डॉ. स्नेहा, डॉ. चिन्मयी मोहंती ,उत्तम कुमार मिश्रा, डॉ भूपेंद्र प्रसाद, डॉ प्रेरणा प्रिया,डॉ अनीता मिश्रा, डॉ मिताली मीनू,डॉ मसूद अली देवान, डॉ प्रेरणा, रंजू कुमारी, विशाल कुमार आदि शामिल रहे. मान-सम्मान बढ़ाएं : डाॅ उषा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ उषा शरण ने कहा कि महाविद्यालय का शिक्षा के क्षेत्र में एक कीर्तिमान रहा है. हम सभी छात्राओं से उम्मीद करेंगे कि आप जहां भी जाएं महाविद्यालय का नाम रोशन करें एवं मान सम्मान को बढ़ाएं . इतिहास विभागध्यक्ष डॉ. राकेश रोशन सिंह ने कहा कि महाविद्यालय परिवार छात्राओं के प्रति समर्पित परिवार है. यहां के शिक्षक छात्राओं को मार्गदर्शन साथ-साथ करियर काउंसलिंग भी करते हैं. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार दास ने छात्राओं से कहा कि आप लोग हर फील्ड में आगे बढ़ें. डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है .सभी छात्राएं नियमित रूप से कॉलेज आएं. लोकनृत्य झिझिया की प्रस्तुति से मन मोहा सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य संगीत, लोकगीत के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.कार्यक्रम की प्रस्तुति संध्या कुमारी एवं वर्षा ने की. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हयात,रक्षा,सोनी,शालू,डॉली, तेजस्विनी,खुशी,मौसम कुमारी,श्वेता,दिव्या कुमारी ने भागीदारी की. फेयरवेल एवं फ्रेशर पार्टी में मिथिलांचल लोकनृत्य झिझिया की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है