कला के क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री ने काफी कुछ किया : कलाधर मंडल
रूपौली
रूपौली. रूपौली विधानसभा के वरिष्ठ जदयू नेता कलाधर मंडल ने बुधवार को बघवा गांव में चार दिवसीय जन्माष्टमी मेला के अंतिम दिन रंगमंच कार्यक्रम का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया. जदयू नेता कलाधर मंडल ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है. कला के क्षेत्र में काफी बढावा मिला है. 2005 से पूर्व अपराधियों का बोलबाला हुआ करता था. विकास के नाम पर क्या होता था सबको पता है. अब गरीबों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त, गरीबों के लिये कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. बिहार हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है. मौके पर रूपौली जदयू प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार, भवानीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
