मुख्य पार्षद ने किया सड़क का शिलान्यास

धमदाहा

By ARUN KUMAR | July 23, 2025 7:21 PM

धमदाहा. धमदाहा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 9 में बुधवार को मुख्य पार्षद रानी देवी वार्ड नम्बर 9 के वार्ड पार्षद बेबी देवी ने फीता काट कर शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि आपसी रंजिश के कारण यह सड़क कई वर्षों से नहीं बन पाया. इसका आज हमलोग के वार्ड पार्षद बेबी देवी के प्रयास और मुख्य पार्षद के सहयोग से यह सड़क बन पायी है. मौके पर मुख्य पार्षद ने बताया कि समाज में जब इस तरह के कार्य सभी के सहयोग से होता है, तो मन को बहुत खुशी होती है. जनता भगवान के हर विश्वास पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास रहता है. इस मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य विनय सिंह, कुमोद रजक, नंदन पंडित, पार्षद मो. समसुद्दीन, वार्ड नम्बर 9 के वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है