भारतीय सेना के साहस, समर्पण व बलिदान का प्रतीक है रेजांगला की लड़ाई

भारत-चीन युद्ध

By ARUN KUMAR | April 27, 2025 6:09 PM

रेजांगला के वीर शहीदों को सांसद पप्पू यादव ने दी श्रद्धांजलि पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रेजांगला के वीर शहीद अहीरों के नाम आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांगला की ऐतिहासिक लड़ाई में शहीद हुए 114 अहीर सैनिकों की वीरता और बलिदान की स्मृति में आयोजित की गयी थी. इस गौरवपूर्ण युद्ध में भारतीय सेना के मात्र 120 जांबाज जवानों ने चीन के लगभग 3000 सैनिकों के खिलाफ अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया था. भारतीय सैनिकों ने इस युद्ध में 1300 से अधिक चीनी सैनिकों को मार गिराया था, जो आज भी सैन्य इतिहास में एक मिसाल के रूप में याद किया जाता है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि रेजांगला की लड़ाई भारतीय सेना के साहस, समर्पण और बलिदान का प्रतीक है. हमारे जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए जो अद्भुत पराक्रम दिखाया, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है. हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव शहीदों के आदर्शों को याद रखें और उनके सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान दें. सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, सुनिल राय, सुडु यादव, अरुण यादव, हजारी मेहता, सुशीला भारती, समिउललाह, ई सुनील यादव, सुमित यादव, अभिषेक आनन्द, ललन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है