वार्ड-42 में महापौर ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड
पूर्णिया. लगातार जारी शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड से आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम पूर्णिया द्वारा विभिन्न वार्डों में लगातार कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है. नगर निगम की महापौर विभा कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात्रि एक बार फिर कंबल वितरण अभियान चलाया गया. इस दौरान वार्ड संख्या 42 अंतर्गत श्रीराम टोला, शिव मंदिर टोला सहित कई स्थानों पर चिन्हित जरूरतमंद एवं निस्सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.कंबल वितरण के दौरान महापौर विभा कुमारी ने कहा कि ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए नगर निगम द्वारा गरीब, लाचार एवं असहाय लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो. स्थानीय लोगों ने नगर निगम एवं महापौर विभा कुमारी की इस मानवीय पहल की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
