प्राण-प्रतिष्ठा को ले माता पार्वती के जयकारे से गूंजा रामनगर गांव, शिवधुन से माहौल भक्तिमय
प्राचीन चीतेश्वर शिव मंदिर परिसर में सोमवार की सुबह नवनिर्मित पार्वती मंदिर में माता पार्वती जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर नगर भ्रमण कराया गया.
केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के रामनगर गांव स्थित प्राचीन चीतेश्वर शिव मंदिर परिसर में सोमवार की सुबह नवनिर्मित पार्वती मंदिर में माता पार्वती जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर नगर भ्रमण कराया गया. सुसज्जित रथ में माता पार्वती की प्रतिमा को लेकर चीतेश्वर शिव मंदिर परिसर से यात्रा निकली गयी, जो रामनगर दुर्गा मंदिर होते हुए चंपानगर बाजार, कोहबारा गांव होते हुए रामनगर स्थित राम जानकी मंदिर पहुंची. वहां पूजा अर्चना के बाद रामनगर गांव में भ्रमण कराया गया. तत्पश्चात पुनः प्राचीन चीतेश्वर शिव मंदिर परिसर पहुंचकर नवनिर्मित पार्वती मंदिर में माता पार्वती की प्रतिमा को लाया गया. विधिपूर्वक पूजा अर्चना के बाद मैया पार्वती की प्रतिमा को स्थापित किया गया. इस दौरान माता पार्वती के जयकारे लग रहे थे. प्रतिमा स्थापना के साथ ही शिवधुन प्रारंभ किया गया. साथ ही विधिपूर्वक माता पार्वती की पूजा अर्चना की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
