तीज व चौरचंद पर वातावरण भक्तिमय

जलालगढ़

By Abhishek Bhaskar | August 26, 2025 6:55 PM

जलालगढ़. अपने पति के सुखमय जीवन, स्वस्थ्य और दीर्घायु के लिये सुहागिनों ने मंगलवार को हरतालिका तीज का व्रत रख पूजन किया. निर्जला उपवास रखकर सुहागिनों ने तीज व्रत के लिये भगवान शिव और माता पार्वती एवं भगवान गणेश की मूर्ति बनाकर पूजा की. तीज व्रत के पाठ का श्रवण पुरोहितों से किया. बुधवार को इस व्रत का समापन सुहागिनों द्वारा किया जायेगा. साथ ही शाम में चौरचंद का पर्व मनाया गया. इसमें निर्जल उपवास कर चांद को देख अर्घ्य अर्पित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है