पूर्णिया का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता में शामिल : खेमका
खेमका बोले
पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कहा है कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में पूर्णिया का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है. बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक योजनाओं के जरिए आज आमजन का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और पूर्णिया इस विकास यात्रा का अहम हिस्सा बना है. पूर्णिया के आम हवाम से उन्होंने 15 सितंबर को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विशाल जनसभा में अधिकतम भागीदारी की अपील की. विधायक श्री खेमका रविवार को शहर के वार्ड 4 में दो सड़कों रोहित ठाकुर के घर से धीरेंद्र यादव के घर तक तथा प्रमोद जी के घर से अंकित शर्मा के घर तक और वार्ड 5 सरस्वती नगर में मधुरेन्द्र झा के घर से सीताराम मुर्मू के घर तक विधायक निधि से तीन सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. विधायक ने बताया कि तीनों सड़कें सिपाही टोला सरस्वती नगर एवं डीएभी कौशिक नगर में बन रही हैं, जिनके तैयार हो जाने से वार्डवासियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
