आसमान में छाए रहे बादल, हवा भी ठंडी फिर भी उमस का अहसास

मौसम का तेवर रह-रह कर रंग बदल रहा है. सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. ठंडी हवा भी चली पर उमस भरी गर्मी का असर बना रहा.

By AKHILESH CHANDRA | May 12, 2025 7:00 PM

उमस के साथ तेज होगा गर्मी का सितम, गर्म हवा से भी राहत नहीं

15 मई के बाद गर्मी से मिल सकती है राहत, बारिश का है पूर्वानुमान

पूर्णिया. मौसम का तेवर रह-रह कर रंग बदल रहा है. सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. ठंडी हवा भी चली पर उमस भरी गर्मी का असर बना रहा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो गर्मी का सितम उमस के साथ तेज होगा, जबकि हीट वेव जैसी नौबत भी आएगी. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार, मंगलवार को हीट वेव रह सकता है जबकि हवा भी गर्म रहेगी. वैसे, सोमवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जतायी थी पर बारिश नहीं हुई. घरों से बाहर ठंडी बयार पर अंदर उमस जैसी नौबत रही. इस बीच सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 40.0 एवं न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.

पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को हीटवेव की संभावना बनी हुई है. इस दौरान 41-42 डिग्री के बीच रह सकता है, जबकि उमस और गर्म हवा भी सताएगी. इस लिहाज से मौसम विभाग ने गर्मी से बचाव की एडवायजरी जारी की है और कहा है कि इस दौरान उमस और तीखी धूप से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. 15 मई से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. मौसम इंडेक्स की मानें तो 15 से 18 मई यानी चार दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कही बारिश और कहीं धूल भरी आंधी के भी आसार बन रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है