धतूरा का बीज खाने से किशोर की स्थिति गंभीर, रेफर
पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर
भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के माधवनगर संथाली टोला वार्ड संख्या 13 में 13 वर्षीय किशोर घर में अचानक बेहोश होकर गिर गया. उसे परिजनों ने भवानीपुर अस्पताल लाया. मामला गुरुवार 12 बजे दिन का है. परिजनों ने बताया किशोर घर के बाहर खेल रहा था .अचानक घर आने पर बेहोश होकर गिर गया. देखते ही देखते उसकी स्थिति काफी नाजुक हो गयी. उसे भवानीपुर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी स्थिति काफी गंभीर बनती चली गयी. इसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसके चौधरी ने बताया कि रोगी की स्थिति एवं लक्षण से पता चलता है कि बच्चे ने धतूरा का बीज खा लिया है. इसके कारण उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. वहीं परिवार के लोगों ने कुछ भी बताने से इनकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
