किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

अमौर

By Abhishek Bhaskar | August 19, 2025 6:56 PM

अमौर. अमौर थानाक्षेत्र अन्तर्गत दलमालपूर पंचायत के गांव में एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इसमें एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरेपित मो शहबाज 27 वर्ष साकिन बेलका, पंचायत दलमालपूर, थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया. उसी गांव के अपने साथी मो मुन्तसीर 20 वर्ष के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित किशोरी की बड़ी बहन के आवेदन पर 19.08.2025 के अमौर थाना कांड संख्या 362/25 के तहत सामूहिक दुष्कर्म, पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में पीड़िता की बड़ी बहन ने बताया कि 18.08.2025 की संध्या उसकी नाबालिग बहन खेत में शौच के लिए निकली थी. काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की किन्तु उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल सका. रात के करीब 11 बजे उसकी बहन रोते बिलखते घर पहुंची और बताया कि जब वह शौच के लिए घर से निकली तो रास्ते में पहले घात लगाये दो बाइक सवार युवक मो शहवाज व मो मुन्तसीर साकिन बेलका ने उसका रास्ता रोक लिया. उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बिठा कर गांव से बाहर एक सुनसान जगह पर बांस के झाड़ में लेकर गये, जहां बारी बारी से दोनों युवकों ने उसे हवस का शिकार बनाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच हेतु पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया है. इसके बाद माननीय न्यायालय में 164 का बयान कलमबंद किया जायेगा. गिरफ्तार आरोपित मो शहवाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और कांड के दूसरे आरोपित की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है