पूर्णिया विश्वविद्यालय में शिक्षकों को जल्द मिलेगी प्रोन्नति : प्रो. विवेकानंद
पूर्णिया विश्वविद्यालय
पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय में शिक्षकों की प्रोन्नति जल्द होगी. इसके लिए पूर्णिया विवि में योजनाबद्ध कार्य किये जा रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने इस आशय की घोषणा भी की. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि नवप्रोन्नत शिक्षकों के लिए जल्द वेतन निर्धारण करके वेतन सत्यापन कोषांग को भेजा जाएगा .उसके बाद शिक्षकों की प्रोन्नति का भी काम किया जाएगा. कर्मचारियों को भी प्रोन्नति दी जाएगी. अनुकंपाकर्मियों की समिति बना दी गई है. इसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि 21 से अधिक सहायक प्राध्यापक और 46 अतिथि शिक्षक इस विश्वविद्यालय में नियुक्त हुए हैं.साथ ही साथ सात नए कमिशंड प्रिंसिपल की भी पदस्थापना की गयी. सहायक प्राध्यापक की पदस्थापना में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि जिन महाविद्यालय में जिस विषय में एक भी शिक्षक नहीं थे सबसे पहले वहां पदस्थापना की है .यही बात अतिथि शिक्षकों के पदस्थापन में भी की गई है . जो पहले सेवानिवृत हुए उन्हें पहले लाभ कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि 2025 तक लगभग सभी सेवानिवृत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पेंशन निश्चित कर दिया गया है. सेवानिवृत कर्मचारी का लीव इन्वकेस्मेंट मई 2023 तक कर दिया गया है और सरकार से जैसे-जैसे पैसे मिल रहे हैं उन्हें ग्रेच्युटी भी दिया जा रहा है .इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. जो पहले सेवानिवृत हुए हैं उनको पहले सेवानिवृति लाभ दिए जा रहे हैं. डिजीलॉकर पोर्टल पर 80 हजार शैक्षिक रिकार्ड अपलोड कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि पढ़ाई और प्रशासन में भी सुधार किए गए हैं. एनएडी डिजीलॉकर पोर्टल पर लगभग 80 हजार शैक्षिक रिकार्ड अपलोड किए गए . उन्होंने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में एमसीए, बीबीए ,सीएनडी जैसे नए कोर्स शुरू किये गयें हैं. आठ नये महाविद्यालयों को सरकार से संबंधन प्राप्त हुआ है और कई विषयों में सीट वृद्धि की अनुमति दी गई. आने वाले समय में हम 12 बी भी करवाएंगे . पीजी कक्षाओं में ग्रीन बोर्ड पर पढ़ाई कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि स्नातकोत्तर विभाग में साफ सफाई, बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी ,वाईफाई और पुस्तकालय में सुधार किया गया . साथ ही साथ सारे क्लास में ग्रीन बोर्ड लगवाया गया. व्यवहारिक और नैतिक शिक्षा पर जोर दिया जाएगा. शोध और और इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा जाएगा. डिजिटल और एंटरप्रेन्योर स्किल्स को मजबूत करेंगे. ट्रेंनिंग प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय में खुलवाया गया है . हर जिले में एक कॉलेज बनेगा मॉडल कॉलेज कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि पूर्णिया विश्वविद्यालय सीमांचल ही नहीं बल्कि पूरे बिहार और भारत के लिए एक मिसाल बने. हर जिले में एक कॉलेज मॉडल कॉलेज हो जहां हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो. शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्लासरूम, स्मार्ट क्लासरूम ,सेमिनार हॉल, अच्छी लाइब्रेरी ,कॉमन रूमछात्र -छात्राओं के लिए ,खेलने के लिए मैदान के साथ-साथ हॉस्टल की भी सुविधा हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
