माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न
पूर्णिया
पूर्णिया. शिक्षण गुणवत्ता और नवीन शैक्षिक पद्धतियों को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से स्थानीय महबूब खान टोला रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल (एमएलज़ेडएस) में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का संचालन ज़ी लर्न से आईं विशेषज्ञ ट्रेनर अभा जुल्का ने किया. दो दिनों तक चले इस प्रशिक्षण सत्र में एमएलज़ेडएस के शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने की नई तकनीकों, आधुनिक शिक्षण विधियों और कक्षा में रोचक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता को और बेहतर बनाने के तरीके सिखाए गए. शिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण के नए दृष्टिकोण को समझा. विशेषज्ञ ट्रेनर अभा जुल्का ने कहा कि आज के समय में शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तक तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को गतिविधियों, प्रयोगों और प्रायोगिक अनुभवों के माध्यम से सीखने के अवसर देना बेहद ज़रूरी है. ऐसे प्रशिक्षण शिक्षकों को न सिर्फ प्रेरित करते हैं बल्कि उन्हें बच्चों से गहरे स्तर पर जुड़ने में भी मदद करते हैं. विद्यालय के डायरेक्टर त्रिदीप कुमार दास और प्रिंसिपल अम्बरीन खान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों की दक्षता को बढ़ाकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सभी अहम योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
