बेवजह स्कूल छोड़कर कार्यालय आने की प्रवृत्ति न करें शिक्षक : बीइओ
अमौर
प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर संगीता कुमारी ने योगदान कर कार्यभार ग्रहण किया है. उन्होंने निवर्तमान प्रभारी बीइओ विपिन पासवान से पदभार ग्रहण किया . इसके बाद नयी बीइओ संगीता कुमारी ने अमौर बीआरसी में शिक्षकों के साथ बैठक की और प्रखंड क्षेत्र की शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य और दायित्वों का ईमानदारी से पालन करें .शैक्षणिक व्यवस्था को और मजबूत करने का प्रयास करें. बीइओ ने यह भी कहा कि सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ओर से कोई कमी न हो. बच्चों का भविष्य संवारना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि बिना कारण स्कूल छोड़कर कार्यालय आने की प्रवृत्ति न करें. इस मौके पर विहार संयुक्त शिक्षक संघ प्रखंड इकाई अमौर के अध्यक्ष मो जाबिर ने संघ के शिष्टमंडल के साथ नयी बीइओ संगीता कुमारी को बुके देकर हार्दिक स्वागत किया और शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए नवगठित विहार संयुक्त शिक्षक संघ प्रखंड इकाई अमौर का ज्ञापन सौपा. मौके पर लेखापाल विजय कुमार झा, उदय कुमार, कमेटि के आफताब आलम, शवीह सरवर नूरानी, शाबिर आलम, दारा सिंह शर्मा, हारिश अबदाल, शमीम अंसारी, श्रीप्रसाद राम, आबिद हुसेन, पवन कुमार यादव, अबु हासिम, नियाज अहमद, अब्दुल कुदुश, मो जर्रार, मो नदीम, मो अवसार, मो दानिश सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
