टीएलएम मेला में चार स्कूल के शिक्षक आये प्रथम

बीकोठी

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 5:35 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड संसाधन केंद्र बड़हराकोठी में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीडीओ डॉ आनंद मोहन सिंह, बीपीएम नांमन शेख,प्रभारानी, दीपक कुमार, ललन कुमार, नितीश कुमार सिन्हा एवं विशेषज्ञ शिक्षकों की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी विषय पर तैयार अपने अपने प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने विषयवार छात्रों को नए और बेहतर तरीके से कैसे पढ़ाया जाए इस पर भी अपने अपने विचार साझा किये. जानकारी देते हुए डीडीओ डॉ आनंद मोहन सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालय गोपी नगर परसा के शिक्षक आनंद कुमार दुबे को अंग्रेजी ,मध्य विद्यालय गहिल स्थान की पल्लवी जोशी को पर्यावरण, मध्य विद्यालय कुसुमरही के मिथिलेश कुमार को गणित एवं मध्य विद्यालय ढठखोलवा के शिक्षक सत्यम कुमार को अंग्रेजी विषय मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान पर चयनित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है