कार से अवैध शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
भवानीपुर
भवानीपुर. अकबरपुर थाना पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान सुरैती गांव के पास से अवैध शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक कार, चार मोबाइल फोन और 18,785 रुपये नकद भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर निवासी प्रकाश राय के पुत्र चंदन कुमार राय, भिखना निवासी विजेंद्र महतो के पुत्र शुभम कुमार महतो, डोभा निवासी नंदकिशोर मंडल के पुत्र सोनू कुमार तथा भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवा निवासी सुभाष राय के पुत्र रंजीत कुमार राय के रूप में हुई है.अकबरपुर थाना के अवर निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सुरैती के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया गया. लेकिन कार चालक वाहन को तेज गति से लेकर भागने लगा. पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए काफी दूर तक पीछा कर कार को पकड़ लिया. कार की तलाशी के दौरान अवैध शराब बरामद की गयी. इसके बाद चारों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
