अपने कर्म से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लें युवा : तारकिशोर प्रसाद
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का अद्वितीय उदाहरण है.
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने किया कांवरियों की निःशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन
पूर्णिया. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का अद्वितीय उदाहरण है. संगठन के युवा जिस प्रकार सेवा, धर्म और संस्कृति के संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. वह पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी है. युवाओं को चाहिए कि वे अपने कर्म से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लें. श्री प्रसाद विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ द्वारा जबलपुर कसबा में आयोजित कांवरियों की निःशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे.इस अवसर पर महापौर विभा कुमारी, कसबा नगर परिषद के चेयरमैन छाया कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, मां पंचा देवी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एके गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एचएन रॉय समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे. शिविर का आयोजन हिंदू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी के नेतृत्व में हुआ. बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का फूल-मालाओं, भगवा गमछों एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया. इस मौके पर तिवारी बाबा, दिलीप कुमार दीपक, भाजपा नेत्री पंकजा कुमारी, अमरेंद्र कुमार उर्फ बमबम कुमार, प्रदेश अध्यक्ष विक्की गोस्वामी, जिलाध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, कसबा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, विशाल कुमार, चंदन भगत, राजकिशोर कुमार दास, मनोज कुमार सिंह, मिंटू कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, बबलू कुमार दास, तनु कुमार सिंह, किट्टू कुमार, राज कुमार, काजोल गुप्ता, सोनी देवी, पिंकी देवी, अनीता देवी समेत संगठन के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान कांवरियों को निशुल्क रूप से सेवा दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
