सनशाइन क्रिकेट क्लब ने एमएमएमसीसी को किया पराजित

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | December 4, 2025 6:43 PM

पूर्णिया. डीएसए मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग मुकाबले में गुरुवार को सनशाइन क्रिकेट क्लब ने एमएमएम सीसी को आसान अंतर से पराजित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमएमएम सीसी की टीम मजबूत शुरुआत नहीं कर सकी और पूरी टीम महज 77 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से अरहम नवाब ने 25 और साहिल ने 12 रन का योगदान दिया. जबकि गेंदबाजी में सनशाइन के राज सिंह नवीन ने निर्णायक भूमिका निभायी. राज सिंह ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. वहीं गौतम एवं सुनील को दो- दो व मनोहर, साजिद और कौशल राज को 1-1 विकेट मिला. इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनशाइन की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 6 ओवर में जीत दर्ज कर ली. टीम के बल्लेबाज शंकर बर्मन ने 41, अमित मंडल ने 19 और कौशल राज ने 16 रन बनाए. शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए राज सिंह नवीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.मैच में अम्पायरिंग का दायित्व पंकज मिश्रा और मोनू कुमार ने निभाया, जबकि स्कोरिंग शिवम और रोशन ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है