सनशाइन क्रिकेट क्लब ने एनएआरसीसी को 14 रन से हराया

डीएसए मैदान

By Abhishek Bhaskar | December 6, 2025 6:24 PM

पूर्णिया: डीएसए मैदान में चल रहे जिला लीग मुकाबले में सनशाइन क्रिकेट क्लब ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत एनएआरसीसी को 14 रन से हराकर जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनशाइन की शुरुआत संभली रही. टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 165 रन का लक्ष्य खड़ा किया. टीम में सबसे दमदार पारी खेलने वाले शंकर वर्मन ने महज 43 गेंद में 72 रन बनाये. वहीं कौशल राज ने 24 रन जोड़कर टीम को मजबूत आधार दिया. एनएआरसीसी की ओर से हिमांशु ने 3, राहुल ने 2, जबकि अरिहंत, दीपक और शेखर ने 1-1 विकेट हासिल किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनएआरसीसी की टीम ने शुरुआती प्रयास तो अच्छे किए, लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेट उनकी मुश्किल बढ़ाते गए. पूरी टीम 26.3 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गयी. टीम की ओर से रणवीर यादव और विजय ने 41-41 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि अनिमेष ने 12 रन जोड़े. सनशाइन की ओर से गेंदबाजी में शंकर वर्मन पूरी तरह छाए रहे. उन्होंने सिर्फ 3.2 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिससे मैच पूरी तरह सनशाइन के पाले में झुक गया. अमित मंडल और साजिद ने 2-2 विकेट लेकर उनका साथ निभाया. इस तरह सनशाइन क्रिकेट क्लब ने अपने दमदार प्रदर्शन के बदौलत एनएआरसीसी को 14 रन से हराया. सनशाइन टीम की धुआंधार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के लिए शंकर वर्मन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अंपायर की भूमिका में सागर दास और पंकज कुमार जबकि स्कोरर के रूप में शिवम रोशन मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है