जेईई एडवांस परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित
कसबा
कसबा (पूर्णिया). शुक्रवार को नगर परिषद कसबा के मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफल हुए नगर परिषद के दो छात्रों को सम्मानित किया. मुख्य पार्षद कुमारी छाया नगर परिषद् कसबा के मोदी टोल पहुंचकर परीक्षा में सफल मनोज कुमार मोदी के पुत्र तन्मय कुमार व दुर्गास्थान निवासी मनोज कुमार के पुत्र वंश कुमार को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने परीक्षा में सफल दोनों छात्रों को कहा कि यह सफलता सिर्फ आपकी नहीं बल्कि आपके कठिन परिश्रम व आपके माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का फल है. आपकी सफलता ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि कसबा मां सरस्वती की धरती है. हम सभी को आप दोनों पर गर्व है. मैं आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करती हूं. इस मौके पर कसबा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिट्ठू यादव, नगर परिषद कसबा के पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान पार्षद सुषमा देवी,राजू महतो सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
