पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को नशामुक्ति व मानसिक स्वास्थ्य पर किया जागरूक
पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज
पूर्णिया. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में नशामुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. डॉ. मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की.अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों के बीच बढ़ती समस्याओं जैसे आक्रामकता, तनाव, चिंता और एकाग्रता की कमी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार व्यवस्था के कमजोर होने से युवाओं को भावनात्मक सहारा पहले जैसा नहीं मिल पा रहा है. आज छात्रों को अच्छे संस्कार और स्वस्थ आदतों से खुद को मजबूत बनाना होगा. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. उत्कर्ष कुमार, मनोचिकित्सक सदर अस्पताल, समस्तीपुर तथा डॉ. धीरेन्द्र कुमार, मनोवैज्ञानिक राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, जीएमसीएच पूर्णिया रहे. दोनों विशेषज्ञों ने छात्रों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी. डॉ. उत्कर्ष ने कहा कि नशा केवल शरीर ही नहीं बल्कि मन को भी कमजोर करता है. असली ताकत नशे को ना कहने में है.डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने चेतावनी दी कि नशे की लत से चिंता, अवसाद और ओसीडी जैसी मानसिक समस्याएँ और भी गंभीर हो जाती हैं. उन्होंने छात्रों को समय रहते मदद लेने और नशा मुक्त जीवन अपनाने की सलाह दी. अंत में छात्रों ने प्रश्न पूछकर विशेषज्ञों से उपयोगी मार्गदर्शन पाया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
