लखनारे के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

अमौर

By ARUN KUMAR | April 1, 2025 5:33 PM

प्रतिनिधि अमौर. अमौर प्रखंड अन्तर्गत तीयरपीड़ा पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लखनारे के कई छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है और गांव, प्रखंड व जिला का नाम रौशन किया है.उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लखनारे से मैट्रीक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र छात्राओं में रंजीत कुमार पिता प्रदीप यादव, ग्राम पोठिया गंगेली, अंक 472, सोनू कुमार पिता दिनेश प्रसाद साह, ग्राम पेचैली, अंक 446, मो मसकूर पिता सहाबुद्दीन, ग्राम मैत्रा विष्णुपूर, अंक 444, मो नासीर पिता जुबेर आलम, ग्राम लखनारे अंक 439, करन कुमार पिता राजेश कुमार, ग्राम पोठिया, अंक 434, मो कैसफ पिता मो नुरूद्दीन, ग्राम असियानी, अंक 416, मो नेहाल अंसारी पिता शाहीद अंसारी, ग्राम पिपरपांती, अंक 423, मो असगर आलम पिता मो आफाक, ग्राम असियानी, अंक 409, रफत नाज पिता तनजीम परवाना, ग्राम पिपरपांती, अंक 405, अरमान अंसारी पिता सिकन्दर अंसारी, ग्राम पीपरपांति, अंक 382 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है. विद्यालय प्रधानाध्यापक देव नारायण विश्वास ने बताया कि इस रिजल्ट का श्रेय उन सभी अभिभावकों को जाता है जिन्होंने अपने हीरे को तराशने के लिए इस विद्यालय के शिक्षकों के टीम को चुना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है