इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रायें सम्मानित
अमौर
अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत किसान कॉलेज पहड़िया में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें वर्ष 2025 के इंटर की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को डॉ रत्नेश्वर मिश्रा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रभारी प्राचार्य अब्दुल हामिद एवं शाकिब अनवर के सफल नेतृत्व तथा निदेशक मो. शफीक आजम रब्बानी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में भारी संख्या में अभिभावकों व गणमान्य अतिथियों ने भाग किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी हाजी खलील अहमद भी उपस्थित थे. इस समारोह की शुरुआत कर छात्रो के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि हाजी खलील अहमद, किसान कॉलेज पहाड़िया एवं नेशनल एकेडमी गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य शाकिब अनवर सहित अन्य ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि आप की मंजिल यही समाप्त नहीं होती है बल्कि यहां से अब आप के लिए बहुत सारे द्वार खुले हैं. यहां से कड़ा परिश्रम कर उच्च शिक्षा प्राप्त करें.कॉलेज निर्देशक मो शफीक आजम रब्बानी ने कहा कि हमारे कॉलेज में पूर्व से ही टॉप टेन छात्र छात्राओं को समारोह आयोजित कर सम्मानित करने की परंपरा रही है. इस बार दो कॉलेज जिसमें एक किसान कॉलेज पहाड़िया एवं नेशनल एकेडमी गर्ल्स उच्च विद्यालय के टॉप 10 के कुल 20 बच्चों को डॉ रत्नेश्वर मिश्रा पुरस्कार समारोह से सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि अमौर जैसे पिछड़े क्षेत्र में ही नही बल्कि जिले व राज्य में शिक्षा का अलख जगाने को लेकर स्वर्गीय डॉ मदनेश्वर मिश्रा के साथ उनके परिवार के सभी लोगो ने जो अथक प्रयास किया है उंसे शायद ही कभी भुलाया जा सकता है. इस परिवार के किये गये कृतियों को यादगार बनाने के उद्देश्य से कॉलेज प्रबंधन ने पुरस्कार समारोह का आयोजन किया है. कार्यक्रम में प्रोफेसर रिंकू कुमार, शमीम अख्तर अबकरी, बासुदेव शर्मा सहित अन्य ने विचार प्रकट किया. समारोह में इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं में मो शाहनवाज, शायमा प्रवीण, सहजबीन,फरीदा बेगम, रिफत जहां, मेराज आलम,अबू सूफियान, निसार, फरहाना बेगम, रोशन, रमजान, शादिया आदि छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
