मिल्लिया कान्वेंट के छात्र-छात्राओं ने किया अपनी विज्ञान प्रतिभा का प्रदर्शन
मिल्लिया कान्वेंट
विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में पेश किए गये कई प्रदर्श
अतिथियों ने की सराहना, विज्ञानी बच्चों का किया गया उत्साहवर्द्धन
पूर्णिया. शहर के रामबाग स्थित मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने न केवल अपनी विज्ञान प्रतिभा का परिचय दिया बल्कि यह अहसास भी दिलाया कि अवसर मिला तो वे भी देश का बड़ा वैज्ञानिक बन सकते हैं. विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने गये अतिथियों ने भी बच्चों की विज्ञान प्रतिभा की सराहना की और कहा कि विज्ञान केप्रति अभी से उनकी रुचि देख यह कहना गलत नहीं होगा कि आगे चलकर वे देश का नाम रौशन कर सकते हैं. मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए बतौर मुख्य अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा पहुंचे थे. प्राचार्य युगल किशोर झा के साथ उन्होंने पूरी प्रदर्शनी का गहन निरीक्षण किया. छात्रों ने पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण पर केन्द्रित विभिन्न माॅडलों को बना कर सबको चकित कर दिया. वायु संरक्षण,जल संसाधन संरक्षण , ग्रीन हाउस, रोबोटिक पर केंद्रित माॅडल,बांध द्वारा जल संरक्षण, चंद्रयान, जैसे अनेक माॅडलों का प्रदर्शन किया. उन्होंने बच्चों कीप्रतिभा को काफी सराहा. विद्यालय में मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर काफ़ी अच्छा लगा. किसे अच्छा माना जाए यह कहना मुश्किल है. सभी बच्चों में प्रतिभा और कल्पनाशीलता भरी पड़ी है, उन्हें संवारने की जरूरत है. इस मौके पर पर अपनी बात रखते हुए मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव सह निदेशक डॉ असद इमाम ने कहा कि आज के बच्चों में विज्ञान के प्रति गहरी अभिरुचि देखने में आती है. आज लगभग हर बच्चे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं. आज देश को वैज्ञानिक, इंजीनियर,डाॅक्टर के साथ -साथ शिक्षक,कृषक, वकील व्यवसायी इत्यादि की भी जरूरत है. बच्चों में भविष्य के वैज्ञानिक की झलक दिखाई देती है. डा. इमाम ने सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. प्राचार्य श्री झा के अनुसार विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन वार्षिक आयोजन है जिसे विद्यालय के कैलेंडर में देखा जा सकता है. बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि और ज्ञान की झलक इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्पष्ट दिख रही है. हर वर्ष इस प्रदर्शनी में नए माॅडल दिख जाते हैं. बच्चों ने सचमुच काफी मेहनत की है. इस विज्ञान प्रदर्शनी में माॅडलों के निर्माण में विद्यालय के भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार झा, मो. सरफराज अहमद, अजय कुमार, मो. शहबाब, उप प्राचार्य मो. तनवीर अशरफ जोबैर ने बच्चों को अपने अनुभव से समृद्ध किया. इस प्रदर्शनी के आयोजन में विश्वजीत साहा ने अपना सक्रिय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
