विवि परीक्षा विभाग में छात्र राजद ने किया प्रदर्शन
छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के समक्ष छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया.
पूर्णिया. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के समक्ष छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. विभागीय पदाधिकारियों से समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की. छात्र राजद जिलाध्यक्ष बिस्मिल ने आरोप लगाया कि परीक्षा विभाग के एक पदाधिकारी ने उनके राष्ट्रीय नेता के बारे में अपशब्द कहे थे. साथ ही लंबे समय से छात्रों की समस्याओं को नजरअंदाज़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने प्रमाण पत्र, अंकपत्र और छात्रवृत्ति संबंधी मामलों को लेकर रोजाना विभाग का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की छात्रवृत्ति, यूजी और पीजी के प्रोविजनल का मसला है. दूसरी ओर बिहार एसटीईटी परीक्षा की तिथि समाप्त होने का डर है. समय रहते दस्तावेज़ उपलब्ध न होने से उनका भविष्य दांव पर लग सकता है. विवि पदाधिकारियों की पहल पर मामला शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
