पूर्णिया विवि में छात्र राजद ने किया प्रदर्शन

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | September 27, 2025 5:24 PM

पूर्णिया. अपनी मांगों को लेकर शनिवार को छात्र राजद ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने आरोप लगाया कि यूजी सत्र 2025-29 के नामांकन में गड़बड़ी हुई है जहां तय शुल्क से अधिक पैसे वसूले गए. उन्होंने चेतावनी दी कि छात्रों से लिया गया अतिरिक्त पैसा तत्काल लौटाया जाए और सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. अपनी मांगों में अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय, बायसी में बने छात्रावास को तुरंत खोला जाए और रहने की अनुमति दी जाए को लेकर आवाज बुलंद की. बीसीए सत्र 2022-25 के छठी सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि अविलंब घोषित करने, पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-26 के लिए री-टोटलीग की तिथि जारी करने, पीजी सत्र 2025-27 के नामांकन की तिथि प्रकाशित करने, यूजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम शीघ्र जारी करने, पैट 2024 एवं 2025 की परीक्षा तिथियां घोषित करने की मांग की. मौके पर प्रणव कुमार चौरसिया, अमर कुमार, इंतखाब आलम, रोशन यादव, अफसर इमाम, एहतसाम, फैजान आलम, इबरार आलम एवं अन्य सभी छात्र राजद के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है