सख्त पुलिसिंग से व्यवसायिक वर्गों में हौसले के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ा

हर रोज जिले के ज्वेलरी शॉप, वित्तीय संस्थान, आवासीय होटल के अलावा सघन वाहन जांच से न केवल व्यवसायिक वर्ग में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है, बल्कि अपराध के ग्राफ में भी कमी आयी है.

By ARUN KUMAR | August 10, 2025 7:17 PM

हर रोज की जा रहे ज्वेलरी शॉप, होटल व वित्तीय संस्थानों की जांच

पूर्णिया. हर रोज जिले के ज्वेलरी शॉप, वित्तीय संस्थान, आवासीय होटल के अलावा सघन वाहन जांच से न केवल व्यवसायिक वर्ग में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है, बल्कि अपराध के ग्राफ में भी कमी आयी है. एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर जिले के सभी व्यवसायिक संस्थानों में पिछले एक महीने से प्रतिदिन पुलिस की टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. इसके अलावा जिला अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा के लिए कार्यरत उड़ान गश्ती भी अलर्ट मोड पर है. महिला पुलिस का उड़ान गश्ती टीम स्कूल, कॉलेज एवं पार्क का भ्रमण कर रहे हैं. लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीम जिले के सभी बैंकों का प्रतिदिन निरीक्षण कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. सभी ज्वेलरी शॉप एवं वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को लेकर वहां के संचालकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के अंतर्गत पुलिस प्रतिष्ठान का नाम व पता लिख रही है. संस्थान के ऑनर के नाम के साथ उनका मोबाइल नंबर, संस्थान खुलने का समय, प्रवेश द्वार पर किस प्रकार का गेट, गेट पर स्केनर लगा है कि नहीं, संबंधित थाना एवं अग्निशमन विभाग का नंबर अंकित है या नहीं, अलार्म की व्यवस्था है या नहीं, सुरक्षा कर्मी है या नहीं, लोकल थाना द्वारा प्रतिष्ठान की सुरक्षा जांच करते हैं या नहीं, प्रतिष्ठान के सभी स्टाफ का पहचान पत्र है या नहीं, स्टाफ का चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापित है या नहीं, सीसीटीवी कैमरा है या नहीं, अगर है तो पॉवर के लिए जेनरेटर या इनवर्टर है या नहीं आदि की बारीकी से जांच की जा रही है. इसके लिए प्रतिष्ठान के ऑनर को एक फार्म दिया गया है, जिससे भर कर संबंधित थाना को भेजना है.

व्यवसायी वर्गों ने पुलिस की कार्यशैली को सराहा

गुलाबबाग स्थित यूनियन बैंक के डिप्टी ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ी है. पुलिस द्वारा बैंक के सीसीटीवी, अलार्म एवं सुरक्षा कर्मी की नियमित जांच की जा रही है. सुरक्षा कर्मी के हथियार एवं लाइसेंस की भी जांच हो रही है. उन्होंने बताया कि बैंक में एक असामाजिक तत्व के पहुंचने पर पुलिस को खबर करते हुए तुरंत पहुंच गयी थी. वहीं ज्वेलरी शॉप के ऑनर राकेश साह, दिनकर चौरसिया, चंदन कर्मकार आदि ने बताया कि इन दिनों प्रतिष्ठान की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर बनी हुई है. पुलिस की बढ़ती सक्रियता से दुकानदारों का मनोबल बढ़ा है और सभी भयमुक्त होकर अपना अपना व्यवसाय कर रहे हैं. तनिष्क शोरूम लूटकांड से पुलिस की सक्रियता बढ़ी

शहर में बड़ा आपराधिक इतिहास

-26 जुलाई 2024 को छह नकाबपोश अपराधियों ने पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में लूटकांड को अंजाम दिया था और 3.70 करोड़ के गहने लूट कर चलते बने थे. इस लूटकांड के बाद जिले में एक दर्जन टीओपी की स्थापना हुई और डायल 112 को और अधिक सक्षम बनाया गया.

-15 अप्रैल 2025 को बदमाशों ने मधुबनी स्थित पोस्ट ऑफिस को लूटने का प्रयास किया गया था लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बदमाश कट्टा के साथ पकड़ा गया था. -दो सितंबर 2024 को शहर के चित्रवाणी रोड स्थित एक निजी बैंक को लूटने का प्रयास किया गया था. -30 अप्रैल 2018 को शहर के महिला कॉलेज स्थित यूको बैंक के शाखा में 75 लॉकरों में से 33 लॉकर को तोड़ कर करोड़ों की ज्वेलरी की चोरी हो गयी थी. – दो दशक पूर्व पूर्णिया में गुरुद्वारा रोड स्थित यूको बैंक में 43 लाख की डकैती हो गयी थी. इसके दो वर्ष बाद भट्ठा बाजार स्थित एक बैंक में 70 लाख की लूट हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है