आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से हो अनुपालन : प्रेक्षक

प्रेक्षक की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक

By ARUN KUMAR | October 22, 2025 7:05 PM

प्रेक्षक की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक डीएम ने अबतक की तैयारियों से प्रेक्षक कप कराया अवगत प्रेक्षक ने जिला प्रशासन की चुनाव तैयारियों पर जताया संतोष पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्णिया जिला अंतर्गत सातों विधानसभा क्षेत्रो में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए विधानसभावार सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. बुधवार को प्रेक्षक की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य एवं कोषांगो के सफल संचालन के क्रियान्वयन के लिए सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों तथा सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत मौजूदगी थे. सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की पूर्व तैयारी को लेकर कोषांगो के अद्मतन कार्यों से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, समाग्री कोषांग,वाहन कोषांग,स्वीप कोषांग एवं विधि- व्यवस्था कोषांग, भेद्धता मानचित्र, वीवीआइपी एवं एकल खिड़की व्यवस्था कोषांग, अर्द्ध सैनिकों के आवास एवं एमसीसी कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, वैलेट पेपर, पोस्टल वैलेट, समाग्री कोषांग, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग, एमसीएमसी सेल वज्रगृह कोषांग, जिला हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष/ शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग,आदि के द्वारा किए जा रहे अद्मतन कार्यों से प्रेक्षक को अवगत कराया गया.अद्यतन प्रगति पर प्रेक्षक द्वारा संतोष व्यक्त किया गया.प्रेक्षकों के समक्ष चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया भी संपन्न करायी गयी. प्रेक्षक द्वारा समीक्षा के क्रम में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की अद्यतन कार्य प्रगति एवं व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि जिला में निर्वाचन की सभी स्तरों पर तैयारी संतोषजनक है. प्रेक्षक द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं आदर्श आचार संहिता का कराई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए साथ ही साथ मतदान केंद्रों पर रोशनी, पानी, शौचालय, साफ सफाई तथा दिव्यांगजन मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है