बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले संस्थान पर हो सख्त कार्रवाई : सांसद
परिजनों से मिल पप्पू यादव ने बंधाया ढांढस
मृतक शिवम डे के परिजनों से मिल पप्पू यादव ने बंधाया ढांढस पूर्णिया. देर रात पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के मधुबनी कॉलोनी वार्ड संख्या-01 के निवासी कार्तिक चंद्र डे के 24 वर्षीय पुत्र शिवम डे की आत्महत्या के मामले ने पूरे शहर को झकझोर दिया है. बीते 15 अगस्त 2025 को ग्रेटर नोएडा स्थित एक यूनिवर्सिटी में कॉलेज मैनेजमेंट की लापरवाही से तंग आकर शिवम डे ने अपनी जान दे दी थी. इस दर्दनाक घटना के बाद सांसद पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.इसी दौरान सांसद पप्पू यादव ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी से फ़ोन पर बात कर इस मामले में उक्त यूनिवर्सिटी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा. यह सिर्फ शिवम् का मामला नहीं, बल्कि देश के लाखों छात्रों की सुरक्षा और भविष्य का सवाल है. सांसद पप्पू यादव ने इस घटना को बिहार ही नहीं, पूरे देश के छात्रों की सुरक्षा और भविष्य के लिए गहरी चिंता का विषय बताया. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज में मैनेजमेंट की लापरवाही से बच्चों की जान जाती है तो यह सीधा-सीधा हत्या के समान अपराध है. सांसद ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि ऐसे मामलों में कठोर कानून बनाकर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और शिवम् अपनी जान देने को मजबूर न हो. पप्पू यादव ने साफ कहा कि वह इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
