भवानीपुर में अतिक्रमण पर सख्ती, 10 तक का अल्टीमेटम, 11 को होगी कार्रवाई
10 तक का अल्टीमेटम, 11 को होगी कार्रवाई
भवानीपुर . भवानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अख़्तियार कर लिया है. धमदाहा एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत ने व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी के नेतृत्व में नगर पंचायत सीमा के भीतर लगातार माइकिंग कर लोगों को अंतिम चेतावनी दी गई. माइकिंग में साफ कहा गया कि 10 तारीख तक सभी लोग स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा 11 तारीख को प्रशासन खुद कार्रवाई करेगा. कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी ने बताया कि शनिवार से अतिक्रमित क्षेत्रों की आधिकारिक मापी शुरू की जाएगी, ताकि कार्रवाई को सटीक तरीके से अंजाम दिया जा सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता एसएच-65 के दोनों किनारों पर वर्षों से फैले अवैध निर्माण और कब्जों को हटाना है. सड़क किनारे की संकरी होती जगह न केवल यातायात को बाधित कर रही है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ा रही है. इसलिए इस बार किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी. प्रशासन ने लोगों को पुनः अपील की है कि तय समय सीमा के भीतर अतिक्रमण हटाकर खुद को कार्रवाई से बचाएं .नगर प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अभियान किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि सार्वजनिक हित में है. इसलिए निर्धारित तिथि तक अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
