नुक्कड़ नाटक से वोटरों को किया जागरूक

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025

By ARUN KUMAR | November 8, 2025 5:21 PM

पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को डीपीएम जीविका की अगुवाई में प्रखंड केनगर के खोभरा पंचायत, अंतर्गत नवजीवन सीएलएफ के वेलकम ग्राम संगठन के द्वारा शपथ ग्रहण, संवाद, रंगोली एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान का महत्व एवं जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही मतदाताओं को जागरूक किया गया कि 11 नवंबर 2025 को अपने मतदान केंद्र पर जा कर शत-प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र के जड को मजबूत करें.इसी तरह डीपीएम जीविका के अगुवाई में बैसा प्रखंड, मुंगरा प्याजी पंचायत, कोचगढ़ ग्राम, बूथ संख्या 335, 336 अंतर्गत मलाला द्वारा शपथ ग्रहण, संवाद, रंगोली एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान का महत्व एवं जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गयी. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 निमित्त अमौर -56 विधानसभा के बूथ संख्या-127 मध्य विद्यालय बनकोरा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी योग्य मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक किया गया तथा दिनांक-11.11.2025 को अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है