भाजपा की बैठक में मेरा बूथ सबसे मजबूत की रणनीति पर हुई चर्चा

पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक

By ARUN KUMAR | May 22, 2025 6:30 PM

पूर्णिया. पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के रानीपतरा सर्वोदय आश्रम गांधी पुस्तकालय सभागार में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल पश्चिम की कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पानो देवी ने की. बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. साथ ही मेरा बूथ सबसे मजबूत की रणनीति पर चर्चा हुई. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है. हम देश दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. यह हमारे लिए गौरव की बात है.आम जनता का भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी जी पर अटूट विश्वास है. एनडीए सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. एनडीए सरकार की योजना का लाभ घर-घर तक पहुंचे तथा पंचायत सारी सुविधाओं से लैश हो. इस दिशा में मेरा भरपूरा प्रयास है. बैठक में प्रधानमंत्री के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मूल मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया गया. नवीन झा, अवधेश साह, संजय मिश्रा ने उपस्थित मंडल स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष कार्यसमिति के सदस्य और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बैठक को संबोधित किया. बैठक में मंडल महामंत्री बीरेंद्र सिंह, गणेशी साह, मनीष गुप्ता, बमबम झा, अभिमन्यु मेहता, ब्रम्हानंद मंडल, मनोज राय, अनिल दास, प्रदीप साह, बबलु चौधरी, अवधेश महलदार, कुंदन सोनी, बिनोद मेहता, मंटू चौधरी, शेलेन्द्र साह, पप्पू राय, सुगेन महलदार, राजेश मेहता, भैरव मेहता, मायारानी दास, नूतन मेहता आदि सहित बड़ी संख्या में प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है