प्लीज, सौरा पर अब रहम कीजिए, बंद कीजिए कचरा की धुलाई!

कचरा ढोने वाले ट्रक-ट्रैक्टरों को नागरिकों ने बैरंग लौटाया

By AKHILESH CHANDRA | July 19, 2025 6:13 PM

कचरा ढोने वाले ट्रक-ट्रैक्टरों को नागरिकों ने बैरंग लौटाया

प्रशासन से नदी में ट्रक-ट्रैक्टरों की धुलाई पर पाबंदी की मांग

पूर्णिया. शहर में बची एकमात्र नदी सौरा के प्रदूषण से शहरवासी आहत हो रहे हैं. हालात इतने बेकाबू हो गये हैं कि पूर्णिया सिटी के नागरिक प्रशासन के अधिकारियों से बचाव की गुहार लगा रहे हैं, प्लीज, सौरा पर अब रहम कीजिए, इसके स्वच्छ पानी में कचरा की धुलाई बंद कराइये! वैसे, शनिवार को स्थानीय लोगों ने कचरा ढोने वाले ट्रक-ट्रैक्टरों को जबरन बैरंग लौटाया. इससे पहले भी लोगों ने इसका विरोध किया था. गौरतलब है कि पूर्णिया सिटी में सौरा नदी के कालीबाड़ी घाट और जगन्नाथ घाट के आसपास नदी में कचरा संग्रहण वाहनों की धुलाई की जा रही है. इसके कारण न केवल वहां दुर्गन्ध का फैलाव होता है बल्कि वाहनों से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट अवशेषों और रासायनिक प्रदूषकों के कारण नदी का जल प्रदूषित हो रहा है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इसी स्थान पर रोजाना लोग स्नान करते हैं और मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. मगर, कचरा संग्रह करने वाले वाहनों के संचालक बार-बार धुलाई कर न केवल नदी को प्रदूषित कर रहे हैं बल्कि स्थानीय निवासियों की भावनाओं को ठेस भी पहुंचा रहे हैं. पूर्णिया सिटी के राकेश राय एवं अन्य नागरिकों ने बताया की इस सम्बन्ध में अधिकारियों का ध्यान आकृष्ठ कराया गया है और सौरा नदी में गंदगी कीधुलाई पर रोक लगाने की मांग की गई है. नागरिकों ने बताया कि नदी में धुलाई का कोई आधिकारिक आदेश नहीं है . संचालकों द्वारा मनमानी के तहत वाहनों की धुलाई की जा रही है. नागरिकों ने कहा कि सावन का दूसरा सोमवार सामने है और फिर लोग आहत होंगे. नागरिकों ने जिला प्रशासन से इसपर पाबंदी लगाने की मांग की है.

फोटो- 19 पूर्णिया 7- शनिवार की दोपहर धुलाई के लिए नदी किनारे पहुंचा कचरा संग्राहक वाहन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है