स्टार एयर की न्यू ईयर 2026 बंपर सेल, साल का सबसे कम ₹2,026 किराया
संजय घोडावत ग्रुप (एसजीजी) की विमानन इकाई, स्टार एयर ने न्यू ईयर सेल 2026 की घोषणा की है. इसके तहत 2026 के सबसे कम ₹2,026 से शुरू होने वाले शुरुआती किराये कई क्षेत्रीय और मेट्रो रूट्स पर पेश किए जा रहे हैं.
न्यू ईयर सेल के तहत बुकिंग 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खुली रहेगी
पूर्णिया. संजय घोडावत ग्रुप (एसजीजी) की विमानन इकाई, स्टार एयर ने न्यू ईयर सेल 2026 की घोषणा की है. इसके तहत 2026 के सबसे कम ₹2,026 से शुरू होने वाले शुरुआती किराये कई क्षेत्रीय और मेट्रो रूट्स पर पेश किए जा रहे हैं. सीमित अवधि की यह पेशकश यात्रियों को पहले से योजना बनाने और किफायती दरों पर यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करती है.न्यू ईयर सेल के तहत बुकिंग 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खुली रहेगी, जबकि यात्रा की वैधता तुरंत प्रभाव से सितंबर 2026 तक होगी. ₹2,026 से शुरू होने वाले किरायों के साथ यह ऑफर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने और हवाई यात्रा को अधिक से अधिक यात्रियों के लिए सुलभ बनाने की स्टार एयर की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है.
स्टार एयर की चीफ कॉमर्शियल एंड मार्केटिंग ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने कहा, कि न्यू ईयर सेल 2026 के माध्यम से हम अपने यात्रियों का स्वागत बेहतरीन मूल्य प्रस्ताव के साथ कर रहे हैं. 2026 के सबसे कम किराए प्रमुख क्षेत्रीय रूट्स पर उपलब्ध कराकर हमारा उद्देश्य यात्रियों को पहले से यात्रा की योजना बनाने के लिए प्रेरित करना और हवाई संपर्क को अधिक किफायती व समावेशी बनाना है. यह प्रमोशन भारत के क्षेत्रीय विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने पर हमारे निरंतर फोकस को भी दर्शाता है. न्यू ईयर सेल के अंतर्गत सीटें सीमित हैं और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगी. मानक किराया नियम, ब्लैकआउट तिथियां और शर्तें लागू होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
