विशेष सर्वेक्षण कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला
बीकोठी
बीकोठी. प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत विशेष सर्वेक्षण कर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करते हुए पांच सूत्री मंगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हम लोग विगत पांच वर्षों से विभाग में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है. हमारे जीवन का महत्वपूर्ण पांच वर्ष यहां व्यतीत हो चुका है. अब सरकार का दायित्व बनता है कि विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा नियमित या 60 वर्ष की जाये. सिविल प्रभारी कानूनगो सर्वे अमीन और लिपिक का वेतन एई जेई और यूडीसी के बराबर करें. शिविर प्रभारी आदित्य आर्यन ने बताया कि संघ ने सरकार के समक्ष पांच सूत्री मांगों को रखा है. हम सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मी 14 अगस्त तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. मांग पूरी नहीं होने पर 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. विरोध प्रर्दशन में अमीन मनीष कुमार, विभाष कुमार, मघुसूदन कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, सुभम कुमार, विवेक आनंद, सावन कुमार, धीरज कुमार, मो मोईनुद्दीन, अवनीश आनंद, जिव, असदुल्लाह आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
