बाल संरक्षण के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय पर विशेष जोर

जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

By ARUN KUMAR | November 30, 2025 5:25 PM

बाल अधिकार एवं बाल सुरक्षा विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित पूर्णिया. जिला बाल संरक्षण इकाई, पूर्णिया एवं हेल्प ए चाइल्ड नामक गैर-सरकारी संगठन द्वारा बाल अधिकार एवं बाल सुरक्षा विषय पर जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य पूर्णिया जिले के उन बच्चों के हित में सार्थक पहल करना था, जिन्हें देखरेख एवं संरक्षण की विशेष आवश्यकता है. कार्यक्रम में बच्चों के पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया. इस अवसर पर बाल संरक्षण इकाई, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, महिला हेल्पलाइन, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन, दत्तक ग्रहण संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कई गैर सरकारी संगठनों के सदस्य भी उपस्थित थे. कार्यशाला में किशोर न्याय (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के प्रभावी कार्यान्वयन पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया. प्रमुख गतिविधियों में बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना, गोद लेने एवं पालन-पोषण जैसी बाल कल्याण सेवाएं उपलब्ध कराना तथा बाल अधिकारों के प्रति जन-जागरूकता को सुदृढ़ करना शामिल था. यह कार्यशाला बाल संरक्षण तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है