क्राइम मिटिंग में एसपी ने अपराध नियंत्रण पर दिया जोर
सपी स्वीटी सहरावत ने सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया.
पूर्णिया. एसपी स्वीटी सहरावत ने सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. इस गोष्ठी में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, साइबर, परि पुलिस उपाधीक्षक, कटिहार, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) सह परिचारी प्रवर, एवं सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष,सभी टीओपी प्रभारी ने भाग लिया. क्राइम मिटिंग में सभी थानों के अपराध डाटा, कांडों के निष्पादन, वारंट निष्पादन एवं अन्य संबंधित कार्यों का समीक्षा किया गया. एसपी ने कांड का निष्पादन तथा अपराध नियंत्रण के लिए संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने एवं निरंतर गश्ती करते हुए सघन वाहन चेकिंग करने तथा विधि-व्यवस्था एवं अपराधियों की गिरफ्तारी, साइबर संबंधित कांड, वारंट निष्पादन, सीसीटीएनएस, दागी, मध निषेद्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही क्राइम मीटिंग में आसूचना तंत्र को मजबूत करने का पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
