एसपी ने चौकीदार को किया सम्मानित

बड़हरा कोठी

By ARUN KUMAR | December 28, 2025 6:03 PM

बड़हरा कोठी. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित चुनाव संम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले बड़हरा थाना में कार्यरत सभी चौकीदारों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शनिवार को जनता दरबार समापन के बाद पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया.इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव जैसी सवेदनशील अवसरों पर चौकीदार की सतर्कता जिम्मेदारी और जमीनी स्तर पर कि गई मेहनत सराहनीय रही है. उन्होंने कहा कि चौकीदार पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं जिसकी सक्रियता से कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिलती है.कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों भी उपस्थित रहे. सभी चौकीदार ने इस सम्मान के लिए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है