देव दीपावली : आज दीपों से जगमग करेगा सौरा नदी तट

श्रीराम सेवा संघ की तैयारियां हुई पूर्ण

By SATYENDRA SINHA | November 5, 2025 12:15 AM

पूर्णिया. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी का तट दीपों से जगमगाएगा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम सेवा संघ की ओर से भव्य देव दीपावली व महाआरती की तैयारी की गयी है. श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह एवं आतिश सनातनी आयोजन को लेकर पहले से ही जुटे हुए हैं. बुधवार को सौरा नदी तट पर बनारस के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली महाआरती जैसा दृश्य दृष्टिगोचर होगा. पूर्णिया के तिवारी बाबा जी महाराज के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बनारस के कुशल और अनुभवी पंडित व पुजारियों द्वारा महाआरती की जानी है. राणा प्रताप सिंह ने बताया कि देव दीपावली एवं महाआरती के निमित्त सारी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं. इसके लिए बनारस के पुरोहितों को बुलाया गया है. सौरा नदी तट की साफ सफाई, साज- सज्जा, यातायात, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, रोशनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति, भजन संध्या, प्रसाद वितरण आदि विषयों के एक एक बिंदु पर विभाग वितरण कर कार्य की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. श्रीराम सेवा संघ संचालक आतिश सनातनी इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए लगे हुए हैं. कोषाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं की टीम साज सज्जा और समग्र व्यवस्था को उच्चस्तरीय तरीके से पूर्ण करने में जुटी है. पूर्णिया के सनातनियों में देव दीपावली को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं पुख्ता तरीके से उपलब्ध करायी गयी है. चप्पे-चप्पे पर संघ के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. श्रीराम सेवा संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुरारी सिंह सर्व व्यवस्था प्रमुख के रूप में दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है